MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar वाक्यांश के लिए एक शब्द with Answers

दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए-

Question 1.
जो केवल दूसरों के दोष देखता है
(a) ईर्ष्यालु
(b) न्यायकारी
(c) छिद्रान्वेसी
(d) अन्वेषक

Answer

Answer: (c) छिद्रान्वेसी


Question 2.
साफ-साफ कहने वाला
(a) सत्यवादी
(b) स्पष्ट वक्ता
(c) सच कहने वाला
(d) न्यायकारी

Answer

Answer: (b) स्पष्ट वक्ता


Question 3.
व्याकरण को जानने वाला
(a) वैयाकरण
(b) वैयाकरणी
(c) व्याकरण वेत्ता
(d) विद्वान

Answer

Answer: (a) वैयाकरण


Question 4.
जिसने अच्छे कुल में जन्म लिया हो
(a) भाग्यवान
(b) धनी
(c) उच्च
(d) कुलीन

Answer

Answer: (d) कुलीन


Question 5.
जिसके हृदय में दया न हो
(a) क्रूर
(b) अत्याचारी
(c) निर्दय
(d) निर्मोही

Answer

Answer: (c) निर्दय


Question 6.
जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो
(a) महात्मा
(b) अजात शत्रु
(c) धर्मात्मा
(d) जितेन्द्रिय

Answer

Answer: (b) अजात शत्रु


Question 7.
जिसकी पत्नी मर गई हो
(a) विधुर
(b) रंडवा
(c) अभागा
(d) बेचारा

Answer

Answer: (a) विधुर


Question 8.
जो मोक्ष चाहता है-
(a) संन्यासी
(b) मुमुक्ष
(c) योगी
(d) परमहंस

Answer

Answer: (b) मुमुक्ष


Question 9.
जो सब कुछ जानता हो
(a) विद्वान
(b) दूरदर्शी
(c) सर्वज्ञ
(d) बहुज्ञ

Answer

Answer: (c) सर्वज्ञ


Question 10.
जीने की प्रबल इच्छा
(a) जिजीविषा
(b) इच्छुक
(c) मरने से डरने वाला
(d) कायर

Answer

Answer: (a) जिजीविषा


Question 11.
बढ़ा-चढ़ाकर कही गई बात
(a) गप्प
(b) गल्प
(c) डींग
(d) अतिशयोक्ति

Answer

Answer: (d) अतिशयोक्ति


Question 12.
बुद्धि ही जिसके नेत्र हों
(a) अंधा
(b) बुद्धिमान
(c) प्रज्ञाचक्षु
(d) प्रज्ञावान

Answer

Answer: (c) प्रज्ञाचक्षु


Question 13.
जिसने मृत्यु को जीत लिया हो
(a) नचिकेता
(b) सावित्री
(c) योगी
(d) मृत्युंजय

Answer

Answer: (d) मृत्युंजय


Question 14.
पक्षियों का जन्म अडे से होता है, इसलिए उनका नाम होता है
(a) अंडज
(b) द्विज
(c) डिम्बज
(d) पिंडज

Answer

Answer: (a) अंडज


Question 15.
जिस तर्क को काटा न जा सके
(a) मान्य
(b) ग्राह्य
(c) निर्विवाद
(d) अकाट्य

Answer

Answer: (d) अकाट्य


Question 16.
जिसके समान कोई दूसरा न हो
(a) अनोखा
(b) अद्भुत
(c) अद्वितय
(d) सर्वश्रेष्ठ

Answer

Answer: (c) अद्वितय


Question 17.
ईश्वर में विश्वास न रखने वाला
(a) दुराचारी
(b) नास्तिक
(c) अधार्मिक
(d) धर्म विमुख

Answer

Answer: (b) नास्तिक


Question 18.
जो बहुत कम बोलता है
(a) गूंगा
(b) बुद्धिहीन
(c) अल्पभाषी
(d) मितभाषी

Answer

Answer: (c) अल्पभाषी


Question 19.
जो इंद्रियों के द्वारा न समझा जा सके
(a) अगोचर
(b) इन्द्रियातीत
(c) जितेन्द्रिय
(d) जितेन्द्र

Answer

Answer: (a) अगोचर


Question 20.
जिसकी बुद्धि बहुत तेज हो
(a) होशियार
(b) चतुर
(c) जिनियस
(d) कुशाग्र बुद्धि

Answer

Answer: (d) कुशाग्र बुद्धि


Question 21.
इंद्रियों को जीतने वाला
(a) श्रीकृष्ण
(b) हनुमान
(c) जितेन्द्रिय
(d) इंद्रजीत

Answer

Answer: (c) जितेन्द्रिय


Question 22.
दूर तक की बात समझने वाला
(a) समझदार
(b) बुद्धिमान
(c) दूरदर्शी
(d) दूरदृष्टि

Answer

Answer: (c) दूरदर्शी


Question 23.
जिसका कोई आकार न हो
(a) सूक्ष्म
(b) निराकार
(c) अदृश्य
(d) ईश्वर

Answer

Answer: (b) निराकार


Question 24.
जो सही बात का पक्ष ले
(a) तटस्थ
(b) न्यायाधीश
(c) सरपंच
(d) निष्पक्ष

Answer

Answer: (d) निष्पक्ष


Question 25.
शाक-सब्जी खाने वाला
(a) हिरण
(b) सज्जन
(c) शाकाहारी
(d) फलाहारी

Answer

Answer: (c) शाकाहारी


 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *