MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया with Answers

विशेषण एवं क्रिया

Question 1.
निर्देशानुसार परिवर्तन कीजिए-
श्रीमान् ….. बड़ी दूर से आया हूँ। (रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए)
(a) तुम
(b) मैं
(c) हम
(d) वह

Answer

Answer: (b) मैं


Question 2.
देखो कौन आया है ? (रखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए)
(a) प्रश्नवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) निश्चयवाचक
(d) संबंधवाचक

Answer

Answer: (a) प्रश्नवाचक


Question 3.
मोहन का कुछ खो गया। (रखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए)
(a) निश्चियवाचक
(b) अनिश्चयवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) संबंधवाचक

Answer

Answer: (b) अनिश्चयवाचक


Question 4.
गुणवाचक विशेषण छाँटिए
(a) काला व्यक्ति
(b) दस रुपये
(c) दो मन अनाज
(d) वह पुस्तक

Answer

Answer: (a) काला व्यक्ति


Question 5.
संकेतवाचक विशेषण छाँटिए
(a) वह मकान
(b) दस मन गेहूं
(c) बीस लड़के
(d) पंजाबी

Answer

Answer: (a) वह मकान


Question 6.
परिमाणवाचक विशेषण छाँटिए
(a) दस लीटर दूध
(b) बीस गाय
(c) लखनवी
(d) यह घर

Answer

Answer: (a) दस लीटर दूध


Question 7.
क्रियाओं के भेद बताइए ‘सीता पुस्तक पढ़ती है’-
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) प्रेरणार्थक

Answer

Answer: (a) सकर्मक


Question 8.
ग्वाला गाय का दूध दूहता है
(a) प्रेरणार्थक
(b) अकर्मक
(c) सकर्मक
(d) द्विकर्मक

Answer

Answer: (d) द्विकर्मक


Question 9.
पतंग उड़ रही है
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) प्रेरणार्थक

Answer

Answer: (b) अकर्मक


Question 10.
मालिक माली से पौधों में पानी दिलवाता है
(a) सफलता
(b) द्विकर्मक
(c) सकर्मक
(d) प्रेरणार्थक

Answer

Answer: (d) प्रेरणार्थक


Question 11.
राम दूध पीकर सो गया
(a) संयुक्त क्रिया
(b) पूर्वकालिक क्रिया
(c) प्रेरणार्थक क्रिया
(d) द्विकर्मक क्रिया

Answer

Answer: (b) पूर्वकालिक क्रिया


Question 12.
कौन-सा शब्द भाव वाचक संज्ञा नहीं है
(a) सफलता
(b) लड़ाई
(c) युवती
(d) यौवन

Answer

Answer: (c) युवती


Question 13.
कौन-सा शब्द जाति वाचक संज्ञा नहीं है
(a) कुर्सी
(b) ताजमहल
(c) मंदिर
(d) लड़का

Answer

Answer: (b) ताजमहल


Question 14.
कौन-सा शब्द व्यक्ति वाचक संज्ञा नहीं है
(a) मोहन
(b) आगरा
(c) नदी
(d) गंगा

Answer

Answer: (c) नदी


Question 15.
भाव वाचक संज्ञा छाँटिए
(a) वार्धक्य
(b) कुसुम
(c) सरस्वती
(d) हिमालय

Answer

Answer: (a) वार्धक्य


Question 16.
जातिवाचक संज्ञा छाँटिए
(a) दिल्ली
(b) विंध्याचल
(c) पर्वत
(d) सुंदरता

Answer

Answer: (c) पर्वत


Question 17.
रेखांकित में कारक बताइए ‘पेड़ से पत्ते गिरते हैं
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) संबंध कारक
(d) कर्म कारक

Answer

Answer: (b) अपादान कारक


Question 18.
भिखारी को भीख दे दो
(a) कर्म कारक
(b) करण कारक
(c) अपादान कारक
(d) सम्प्रदान कारक

Answer

Answer: (d) सम्प्रदान कारक


Question 19.
बच्चा कुत्ते से डरता है
(a) करण कारक
(b) कर्म कारक
(c) अपादान कारक
(d) कर्ता कारक

Answer

Answer: (c) अपादान कारक


Question 20.
तुम्हारे घर सोना बरसेगा
(a) कर्ता कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) संबंध कारक
(d) कर्म कारक

Answer

Answer: (b) अधिकरण कारक


Question 21.
मोहन की पुस्तक मेरे पास है
(a) संबंध कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) अपादान कारक
(d) कर्म कारक

Answer

Answer: (a) संबंध कारक


.


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *