Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

151. बकोल्ज रिले का प्रयोग होता है ?

  • (A) फर्नेस ट्रांसफॉर्मर में
  • (B) एयरकूल्ड ट्रांसफार्मर में
  • (C) ऑयल कूल्ड ट्रांसफार्मर में
  • (D) वेल्डिंग ट्रांसफॉर्मर में

152. ट्रांसफॉर्मर में जिन सिरों पर सप्लाई देंगे, वह वाइन्डिंग कहलाती है ?

  • (A) सैकण्डरी वाइंडिंग
  • (B) प्राइमरी वाइन्डिंग
  • (C) A व B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

153. फेज वोल्टेज मापी जाती है ?

  • (A) लाइन व न्यूट्रल के बीच
  • (B) लाइन व फेज के बीच
  • (C) A व B दोनों गलत हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

154. जनरेटर में मुख्य क्षेत्र की कुण्डलन हेतु प्रयुक्त चालक पदार्थ है ?

  • (A) मेगानिन
  • (B) कार्बन
  • (C) लोहा
  • (D) ताम्र

155. कम्यूटेशन को कम करने हेतु प्रयोग में आते हैं ?

  • (A) कंपन सेटिंग वाइंडिंग
  • (B) इंटरपोल
  • (C) मुख्य ध्रुव
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *