Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

1. लाईट परिपथ के लिए MCB काम में लेंगे ?

  • (A) हरे रंग की नॉब वाली
  • (B) लाल रंग की नॉब वाली
  • (C) नीले रंग की नॉब वाली
  • (D) काले रंग की नॉब वाली

2. टंगस्टन का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से ?

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
  • (D) ये सभी

3. सोल्डर तार बनाया जाता है ?

  • (A) लैंड व टिन का
  • (B) जिंक व तांबे का
  • (C) तांबे व लैड का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

4. कैपेसीटर शक्ति गुणांक बढ़ाने के लिए लगाये जाते हैं ?

  • (A) सप्लाई के समानांतर में
  • (B) सप्लाई के प्रतिरोध डालकर
  • (C) सप्लाई के सीरीज में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. छतों में फैन बॉक्स लगाए जाते हैं ?

  • (A) केसिंग – केपिंग वायरिंग में
  • (B) क्लीट वायरिंग में
  • (C) कंड्यूट वायरिंग में
  • (D) वायरिंग में

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *