Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

176. थ्री पिन सॉकेट में निम्न में प्रदर्शित करते है ?

  • (A) अर्थिंग का
  • (B) फेज का
  • (C) न्यूट्रल का
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

177. डी. सी. शंट मोटर की गति, फ्लक्स परिवर्तन विधि से नियंत्रित करने पर ?

  • (A) आघूर्ण परिवर्तित होता है
  • (B) शक्ति स्थिर रहती है
  • (C) आघूर्ण स्थिर रहता है
  • (D) शक्ति परिवर्तित होती है

178. आर्मेचर में लैप वाइडिंग की जाती है ?

  • (A) अधिक करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
  • (B) अधिक करंट तथा कम वोल्टेज हेतु
  • (C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
  • (D) उपर्युक्त सभी

179. मरकरी वेपर लैम्प से प्राप्त प्रकाश का रंग होता है ?

  • (A) गुलाबी
  • (B) पीला
  • (C) हरा- नीला मिश्रित
  • (D) सफेद-आसमानी

180. फ्रिक्वेन्सी के सीधे अनुपात में होता है ?

  • (A) प्रतिरोध
  • (B) इंडक्टिव रिएक्टेंस
  • (C) कैपेसिटेंस
  • (D) एड्मिटेंस

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *