Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

196. स्प्लिट फेज मोटरों का रोटर होता है ?

  • (A) स्कवरल फेज टाइप
  • (B) वाइन्डिंग के बिना
  • (C) मेग्नेटिक किया हुआ
  • (D) वाउण्ड किया हुआ

197. केबल को बिछाने की विधि है ?

  • (A) वायु में रैकों पर बिछाना
  • (B) वहिनी में बिछाना
  • (C) सीधे भूमि में बिछाना
  • (D) उपरोक्त सभी

198. एक मापी यंत्र को निम्न में से किस वर्ग में रखा जा सकता है ?

  • (A) विक्षेपक
  • (B) रिकॉर्डिंग
  • (C) इंटेग्रेटिंग
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

199. कैपेसिटर की रेटिंग आती है ?

  • (A) माइक्रो ओम में
  • (B) पिक्रो ओम में
  • (C) माइक्रो फैरड में
  • (D) उपर्युक्त सभी में

200. निम्न में से किस युक्ति को सिरोपरि लाइन में सुरक्षा के लिए प्रयोग नहीं किया जाता ?

  • (A) अर्थ वायर
  • (B) विद्युत रोधक
  • (C) फेज चालक
  • (D) आर्किंग हार्न

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *