Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

201. टंगस्टन तंतु लैम्प की तुलना में फ्लोरोसेंट ट्यूब के प्रयोग में क्या लाभ नहीं हैं ?

  • (A) अधिक कार्यकाल
  • (B) स्ट्रोबोस्कोपिक प्रभाव समाप्त होना
  • (C) अधिक प्रारम्भिक मूल्य
  • (D) अधिक ल्यूमिनस दक्षता

202. थ्री फेज सप्लाई को फेजों में बदला जा सकता है ?

  • (A) मेन स्विच द्वारा
  • (B) वैरिक लगाकर
  • (C) स्काट कनेक्शन द्वारा
  • (D) उपर्युक्त सभी

203. बहुत उच्च स्टार्टिट टार्क होता है, जिसे बिना लोड नहीं चलाया जाता ?

  • (A) सिरीज मोटर का
  • (B) शंट मोटर का
  • (C) कम्युलेटिन कम्पाउण्ड मोटर का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

204. तंतु बल्बों में प्रयुक्त तंतु के लिए प्रयुक्त पदार्थ है ?

  • (A) टंगस्टन
  • (B) टेंटुलम
  • (C) कार्बन
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

205. हैलोजन लैम्प का प्रयोग मुख्य रूप से कहाँ किया जाता है ?

  • (A) खेल के मैदान में
  • (B) पार्क में
  • (C) हवाई अड्डे पर
  • (D) उपर्युक्त सभी में

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *