Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

211. धनात्मक कक्ष के चारों ओर घूमता है ?

  • (A) इलेक्ट्रॉन
  • (B) अणु
  • (C) न्यूट्रॉन
  • (D) प्रोटॉन

212. स्टार्टरों के कांटेक्ट्स बनाए जाते है ?

  • (A) चाँदी के
  • (B) जस्ते के
  • (C) तांबे के
  • (D) पीतल के

213. लम्बे समय तक बैटरियों को चार्जिंग के लिए लगाने की प्रक्रिया कहलाती है ?

  • (A) क्विक चार्जिंग
  • (B) रेपिड चार्जिंग
  • (C) ट्रिकल चार्जिंग
  • (D) हाई चार्जिंग

214. सिलीकॉन दिष्टकारी का क्षय सूचित होता है ?

  • (A) निर्गत वोल्टता में कमी से
  • (B) सुस्त प्रचलन से
  • (C) निर्विष्ट धारा में व्रिद्धि से
  • (D) उपर्युक्त सभी कारकों से

215. निम्न में से किस मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण उच्चतम है ?

  • (A) स्प्लिट फेज मोटर
  • (B) शेडेड पोल मोटर
  • (C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
  • (D) रिपल्शन मोटर

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *