Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

606. डी.सी. मशीन में कम्यूटेटिंग पोल वाइन्डिंग किस प्रकार कनेक्ट की जाती है ?

  • (A) आर्मेचर वाइन्डिंग के समान्तर में
  • (B) शन्ट वाइन्डिंग में समान्तर में
  • (C) शन्ट वाइन्डिंग के श्रेणी में
  • (D) आर्मेचर वाइन्डिंग की श्रेणी में

607. स्विच, होल्डर, साॅकेट, प्लग इत्यादि बनाए जाते हैं ?

  • (A) एबोनाइट
  • (B) बैकेलाइट
  • (C) माइका
  • (D) माइका नाइट

608. शुष्क (ड्राईसैल) में पोलेराइजर (ध्रुवक) पदार्थ काम में लेते है ?

  • (A) जस्ता
  • (B) मर्करी
  • (C) मैगनीज डाआॅक्साइड
  • (D) उपयुक्त सभी

609. चुम्बकीय क्षेत्र की कुल मात्राओं को जाना जाता है ?

  • (A) चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में
  • (B) फ्लक्स तन्यता के रूप में
  • (C) फ्लक्स के रूप में
  • (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

610. एक आदर्श में ट्रांसफार्मर में ?

  • (A) उच्च प्रतिघात तथा शून्य प्रतिरोध होता है
  • (B) उच्च प्रतिघात तथा निम्न प्रतिरोध होता है
  • (C) उच्च प्रतिघात तथा उच्च प्रतिरोध होता है
  • (D) निम्न प्रतिघात एवं उच्च प्रतिरोध होता है

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *