Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

251. प्रत्यावर्तक में डी. सी. उत्तेजन के लिए उपयुक्त किया जाता है ?

  • (A) कम्पाउंड जनरेटर
  • (B) शण्ट जनरेटर
  • (C) श्रेणी जनरेटर
  • (D) सैपरेटली एक्साइटेड जनरेटर

252. डी. सी. जनरेटर आर्मेचर को बनाया जाता है ?

  • (A) सिलीकाॅन स्टील की इन्सुलेट कोर द्वारा
  • (B) कोर द्वारा
  • (C) ठोस लोहे द्वारा
  • (D) ताँबे द्वारा

253. गाड़ियों में इंजन स्टार्ट करने हेतु सैल्फ स्टार्टार लगता है, उसे कहते हैं ?

  • (A) डी. सी. कम्पाउण्ड मीटर
  • (B) डी. सी. शण्ट मोटर
  • (C) डी. सी. सिरीज मोटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

254. रेलवे ट्रेन के इंजन में काम आती है ?

  • (A) डी. सी. कम्पाउण्ड मोटर
  • (B) डी. सी. शण्ट मोटर
  • (C) डी. सी. सिरीज मोटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

255. श्रेणी मोटर के परिभ्रमण की दिशा ?

  • (A) फील्ड तथा सप्लाई टर्मिनल दोनों रिवर्स कर बदली जा सकती है
  • (B) केवल फील्ड टर्मिनल रिवर्स कर बदली जा सकती है
  • (C) केवल सप्लाई टर्मिनल रिवर्स कर बदली जा सकती है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *