Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

266. बायोनेट कैप टाइप होल्डर कहॉं आता है ?

  • (A) इन्केन्डीसेन्ट लैम्प में
  • (B) 500 वाट के लैम्प में
  • (C) MA टाइप मर्करी लैम्प में
  • (D) उपयुक्त सभी

267. वह बल जो चुम्बकीय क्षेत्र में फ्लक्स को चलाता है, कहलाता है ?

  • (A) M.M.F.
  • (B) फ्लक्स घनत्व
  • (C) E.M.F.
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

268. उच्च आवृत्ति पर कार्य करने वाले ट्रांसफार्मर के कोर के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला पदार्थ होगा ?

  • (A) सिलिकाॅन इस्पात
  • (B) कार्बन
  • (C) फैराइट
  • (D) ताँबा

269. ट्रांसफार्मर के न्यूट्रल प्वाइण्ट को ?

  • (A) अर्थ से जोड़ना चाहिए
  • (B) अर्थ में नहीं जोड़ना चाहिए
  • (C) दोनों गलत
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

270. औद्योगिक प्रति ठान में वायरिंग करनी चाहिए ?

  • (A) P.V.C केसिंग-केपिंघ वायरिंघ
  • (B) कण्ड्यूट वायरिंग
  • (C) क्लीट वायरिंग
  • (D) बैटन वायरिंग

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *