Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

271. फील्ड पोल्स के नीचे वायु गैप की तुलना में इंटरपोल के नीचे वायु गैप ?

  • (A) जनरेटर्स में कम तथा मोटर्स में अधिक होता है
  • (B) जनरेटर्स में अधिक तथा मोटर्स में कम होता है
  • (C) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में अधिक होता है
  • (D) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में कम होता है

272. कम्यूटेटर का कार्य ?

  • (A) फ्लक्स परिपथ पूरा करना
  • (B) क्षेत्र धारा उत्पन्न करना
  • (C) D.C. को A.C. में परिवर्तित करना
  • (D) आर्मेचर में उत्पन्न धारा को एकदिशीय करना

273. डी.सी. शन्ट जनरेटर में भॅंवर धारा हानियाँ ?

  • (A) मशनी के सभी चुम्बकीय एवं अचुम्बकीय भागों में होती है
  • (B) फ्लक्स घनत्व के वर्ग के. व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
  • (C) लेमिनेशन की मोटाई के व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
  • (D) रोटर गति पर निर्भर नहीं करती

274. यदि एक डी.सी. मोटर में भार धारा तथा क्षेत्र फ्लक्स स्थिर रखा जाये तथा आर्मेचर पर प्रयुक्त वोल्टेज में 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाये जब मोटर की गति ?

  • (A) अन्य गुणांकों पर निर्भर करेगी
  • (B) 5 प्रतिशत अधिक हो जाएगी
  • (C) 5 प्रतिशत कम हो जाएगी
  • (D) अपरिवर्तित रहेगी

275. डी.सी. शण्ट मोटर में शण्ट वाइन्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर के प्रतिरोध से ?

  • (A) समान रहता है
  • (B) कम होता है
  • (C) अधिक होता है
  • (D) A व B दोनों

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *