Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
296. 40 Watt की फ्लोरसेन्ट ट्यूब की लम्बाई सामान्य तौर पर आती है ?
- (A) 72 CM
- (B) 120 CM
- (C) 40 CM
- (D) 15 CM
297. MB टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है ?
- (A) मर्करी बूस्टर लैम्प
- (B) मर्करी बायोनेट कैप टाइप
- (C) मर्करी ब्रेक लैम्प
- (D) उपयुक्त सभी
298. HPMV लैम्प में भरी जाती है ?
- (A) मर्करी तथा हाइड्रोजन
- (B) मर्करी तथा निआॅन
- (C) मर्करी तथा आॅर्गन
- (D) मर्करी तथा आॅक्सीजन
299. फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में स्टृओबोस्कोपिक प्रभाव को दूर करने की विधि है ?
- (A) प्रतिरोध का प्रयोग
- (B) चोक का प्रयोग
- (C) ग्लो स्टार्टर के साथ संधारित्र का प्रयोग
- (D) निम्न वोल्टता पर प्रचालन
300. संचरण लाइन में प्रायः चालकों का पक्षान्तरण किया जाता है, ऎसा करने से ?
- (A) संचरण लाइन में प्रेरित होने वाले वि.वा. बल परस्पर विरोधी बलों में विभाजित होकर समाप्त हो जाते हैं
- (B) संचरण लाइन में संचारित ध्वनि से गूँज एवं शोर कम हो जाता है
- (C) लाइन चालकों में सन्तुलित धारा प्रवाह
- (D) उपयुक्त सभी
0 Comments