Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
611. जब आप मेन (Main) स्विच से कुछ दूरी पर कार्य कर रहे हों, तब स्विच बोर्ड पर क्या सूचना लगायेंगे ?
- (A) मुख्य स्विच को OFF करेंगे व कार्य की चेतावनी लगायेंगे
- (B) मुख्य स्विच के फ्यूज निकालकर रखेंगे व ‘कार्य जारी है सावधान’ का नोटिस लगायेंगे
- (C) मुख्य स्विच को ON ही रहने देंगे व चेतावनी लगायेंगे
- (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं
612. एक कैपेसिटर द्वारा ग्रहण की गयी ऊर्जा की गणना की जा सकती है ?
- (A) वोल्टेज को प्रतिरोध से भाग करके
- (B) उसके वोल्टेज को उसकी धारिता के गुणा करके
- (C) उसके वोल्टेज को उसके प्रतिरोध से गुणा करके
- (D) उपरोक्त सभी
613. लैड एसिड बैटरी की प्लेट बनी होती है ?
- (A) ढलवा-एण्टीमोनीय मिश्र धातु से
- (B) एण्टीमनी-बिस्मथ मिश्र धातु से
- (C) जिंक-ताँबा मिश्र धातु से
- (D) निकल-बिस्मथ मिश्र धातु से
614. कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर में ?
- (A) सीरीज फील्ड चुम्बकीय क्षेत्र शण्ट क्षेत्र का विरोध करता है
- (B) शण्ट क्षेत्र का सहयोग सीरीज फील्ड करता है
- (C) दोनों सही
- (D) दोनों गलत
615. एस्बस्टेस की शीट थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर में लगाते हैं ?
- (A) O.L.C. लगाने हेतु
- (B) N.V.C. क्वायल लगाने हेतु
- (C) यूरेका तार लपेटने हेतु
- (D) उपरोक्त सभी
0 Comments