Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
316. अर्थ का प्रतिरोध होता है ?
- (A) छोटे पावर स्टेशनों पर 2.0Ω
- (B) मेजर पावर स्टेशनों पर 1.0Ω
- (C) बडॆ पावर स्टेशनों पर 0.5Ω
- (D) उपयुक्त सभी
317. इन्टरपोल के कनेक्शन किए जाते हैं ?
- (A) आर्मेचर के श्रेणीक्रम में
- (B) शन्ट वाइण्डिंग के श्रेणीक्रम में
- (C) भार के श्रेणीक्रम में
- (D) उपयुक्त सभी
318. लम्बी संचरण लाइन को फीड करने के लिए सबसे उपयुक्त जनरेटर है
- (A) अंडर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
- (B) फ्लैट कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
- (C) ओवर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
- (D) डिफ्रन्शियल कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
319. एक 20HP, 200V दिष्ट धारा मोटर की पूर्ण भार धारा लगभग होगी ?
- (A) 35A
- (B) 60A
- (C) 80A
- (D) 100A
320. कम्पाउण्ड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध होता है ?
- (A) शण्ट वाइण्डिंग का
- (B) आर्मेचर का
- (C) सिरीज वाइन्डिंग का
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments