Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

321. इन्टरपोल प्रयुक्त करने से

  • (A) कम्यूटेटर पर स्पार्किंग कम हो जाती है
  • (B) काउन्टर e.m.f. कम होता है
  • (C) मोटर की स्पीड बढती है
  • (D) आर्मेचर धारा dc में परिवर्तित की जाती है

322. यदि एक चलती हुई शण्ट मोटर की फील्ड वाइण्डिंग अचानक टूट जाती है, तब ?

  • (A) यह स्पार्क देने लगती है
  • (B) इसकी स्पीड कम हो जाती है
  • (C) इसकी स्पीड अत्यधिक उच्च हो जाती है
  • (D) यह तुरन्त रूक जाती है

323. किसी कुण्डली का Q घटक बढाने पर ?

  • (A) पावर फैक्टर अपरिवर्तित रहता है
  • (B) पावर फैक्टर घटता है
  • (C) पावर फैक्टर बढता है
  • (D) पावर क्षय बढ अथवा घट सकता है

324. स्टार कनेक्शन में लाइन वोल्टेज फेज करण्ट से रहती है ?

  • (A) 90॰
  • (B) 30॰
  • (C) 120॰
  • (D) उपयुक्त सभी

325. ट्रांसफार्मर डी.सी. वोल्टता को ?

  • (A) समान वोल्टता पर रूपान्तरित कर सकता है
  • (B) अधिक कर सकता है
  • (C) कम कर सकता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *