Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

331. आल्टरनेटर में फेजों का क्रम होता है ?

  • (A) BRY
  • (B) YRB
  • (C) RBY
  • (D) RYB

332. आल्टरनेटर में प्रयुक्त उत्तेजक ?

  • (A) डी.सी. शण्ट मोटर होती है
  • (B) डी.सी. श्रेणी जनरेटर होता है
  • (C) डी.सी. श्रेणी मोटर होती है
  • (D) डी.सी. शण्ट जनरेटर होता है

333. तुल्यकाली मोटर की गति ?

  • (A) स्टेटर में अथवा रोटर में प्रतिरोध पर निर्भर करती है
  • (B) वोल्टेज परिवर्तित कर कम या अधिक की जा सकती है
  • (C) स्थिर होती है
  • (D) लोड पर निर्भर करती है

334. सिन्क्रोम मोटर किस पावर फैक्टर पर चलती है ?

  • (A) लीडींग
  • (B) लैगिंग
  • (C) यूनिटी फैक्टर
  • (D) उपयुक्त सभी

335. विद्युत शेविंग मशीन में प्रयुक्त मोटर है ?

  • (A) कैपेसिटर मोटर
  • (B) शेडेड ध्रुव मोटर
  • (C) यूनिवर्सल मोटर
  • (D) रिलक्टैंस मोटर

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *