Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
341. MAT टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है ?
- (A) मर्करी एक्टिव टंगस्टन लैम्प
- (B) मर्करी आक्सीजन टंगस्टन लैम्प
- (C) मर्करी आर्गन टंगस्टन लैम्प
- (D) उपयुक्त सभी
342. ट्यूबलाइट किस क्षमता की उपलब्ध नहीं है ?
- (A) 20W
- (B) 40W
- (C) 80W
- (D) 100W
343. उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिशन से ?
- (A) वोल्टॆज रैगुलेशन पर कोई प्रभाव नहीं होता
- (B) वोल्टॆज रैगुलेशन खराब होता है
- (C) वोल्टॆज रैगुलेशन उत्तम होता है
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
344. सस्पेंशन टाइप इन्सुलेटर की प्रत्येक डिस्क में वोल्टॆज ?
- (A) का वितरण असमान होता है
- (B) शून्य होती है
- (C) का वितरण समान होता है
- (D) उपयुक्त में से कोई नही
345. A.C.S.R. चालक में कोर चालक किस धातु का बनाया जाता है ?
- (A) चाँदी
- (B) स्टील
- (C) ताम्र
- (D) एल्यूमिनियम
0 Comments