Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

616. एक dc श्रेणी मोटर की स्पीड कम हो जायेगी, यदि फील्ड वाइण्डिंग में फ्लक्स ?

  • (A) घट जायेगा
  • (B) बढ जायेगा
  • (C) स्थिर रहेगा
  • (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

617. आॅल्टरनेटर की रेटिंग होती है ?

  • (A) KVA
  • (B) KW
  • (C) Volt
  • (D) KVAR

618. एक 3 phase समान रूप से वितरित एवं शार्ट-पिच वाइन्डिंग का डिस्ट्रिब्यूशन फैक्टर होता है ?

  • (A) 0.955
  • (B) 0.9
  • (C) 0.965
  • (D) 0.97

619. एक तुल्यकाली मोटर शून्य लोड एवं अति उत्तेजन पर प्रचालित है। इस अवस्था में मोटर ?

  • (A) प्रेरण मोटर की तरह कार्य कर रही है
  • (B) तुल्यकाली संधारित्र है
  • (C) प्रत्यावर्तक कहलाती है
  • (D) डी.सी. जनरेटर की भाँति प्रचलित है

620. कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर में यदि कैपेसिटर के स्थान पर समान प्रतिघात का एक प्रेरकत्व लगाया जाये तब मोटर ?

  • (A) जल जाएगा
  • (B) सामान्य रूप से चलेगा
  • (C) स्टार्ट नहीं होगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *