Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

366. एक लैम्प को तीन स्थानों से नियंत्रित करने के लिए लगाऍंगे ?

  • (A) इंटरमीडिएट स्विच
  • (B) वन-वे स्विच
  • (C) टू-वे स्विच
  • (D) उपरोक्त सभी

367. किसी कैपेसिटर की क्षमता समानुपाती होती है ?

  • (A) प्लेटों के पदार्थ के आपेक्षिक प्रतिरोध के
  • (B) प्लेटों के क्षेत्रफल के
  • (C) प्लेटों के आयतन के
  • (D) पदार्थ के तापीय गुणांक

368. डेनियल सैल अमलगमेशन क्या होता है ?

  • (A) काॅपर की प्लेट पर चाँदी की परत चढाते हैं
  • (B) जिंक की छड़ पर निकल की परत चढाते हैं
  • (C) जिंक की छड़ पर पारे की परत चढाते हैं
  • (D) उपयुक्त सभी

369. प्रत्यावर्ती धारा से चुम्बक बनाने के लिए पदार्थ में निम्नलिखित में से कौनसा गुण होना चाहिए ?

  • (A) हिस्टेरिसिस लूप का अधिक क्षेत्रफल
  • (B) उच्च विचुम्बकन तथा निम्न घनत्व
  • (C) उच्च धारण क्षमता तथा उच्च विचुम्बकन
  • (D) उच्च चुम्बकशीलता तथा निम्न हिस्टेरिसिस हानि

370. स्विच बोर्ड फिट करने की सही ऊँचाई है ?

  • (A) 2 मीटर
  • (B) 1.5 मीटर
  • (C) 5 मीटर
  • (D) 2.8 मीटर

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *