Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

371. एक लाइट सर्किट का कुल लोड ?

  • (A) 1000 वाट से अधिक नहीं हो
  • (B) 1500 वाट से अधिक नहीं हो
  • (C) 1200 वाट से अधिक नहीं हो
  • (D) 800 वाट से अधिक नहीं हो

372. एक श्रेणी जनरेटर में डाइवर्टर प्रयुक्त किया गया है। सामान्य धारा सप्लाई करते समय यदि डाइवर्टर क स्विच ओपन हो जाये,तब ?

  • (A) टर्मिनल वोल्टेज अपरिवर्तित रहेगी
  • (B) टर्मिनल वोल्टेज घट जायेगी
  • (C) टर्मिनल वोल्टेज बढ जायेगी
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

373. एक 230V जनरेटर के लिए बुश हेतु सबसे उपयुक्त धातु होगी ?

  • (A) इलेक्ट्रोग्रेफाइट
  • (B) कार्बन
  • (C) ताँबा
  • (D) ग्रेफाइट मिश्रित ताँबा

374. एक निर्माता अपने जनरेटर से उत्पादित वि. वा. बल का अधिकतम मान 1000V दर्शाता है। यह सीमा निर्धारित होती है?

  • (A) प्रयुक्त स्टार्टर द्वारा
  • (B) कम्यूटेटर द्वारा
  • (C) मशीन में प्रयुक्त विसंवाही पदार्थ द्वारा
  • (D) बुश के पदार्थ द्वारा

375. निम्नलिखित में से किस मोटर की गति लगभग स्थिर होती है ?

  • (A) संचयी कम्पाउण्ड मोटर
  • (B) श्रेणी मॊटर
  • (C) शण्ट मोटर
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *