Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
381. तुल्यकाली मोटर में विकसित अधिकतम शक्ति निर्भर करती है ?
- (A) रोटर उत्तेजन एवं सप्लाई वोल्टेज दोनों पर
- (B) रोटर उत्तेजन पर केवल
- (C) सप्लाई वोल्टेज पर केवल
- (D) भार कोण के अधिकतम मान, रोटर उत्तेजन एवं सप्लाई वोलटेज पर
382. यदि तुल्यकाली मोटर शून्य भार पर प्रचालित हो एवं उसमें नगण्य हानियां हों, तब ?
- (A) स्टेटर धारा बहुत कम होगी
- (B) स्टेटर धारा उच्च होगी
- (C) स्टेटर धारा शून्य होगी
- (D) विरोधी वि.वा बल सप्लाई वोल्टॆज से अधिक होगा
383. निम्न में से किस अवस्था में सिन्क्रोनस मोटर का उपयोग अवश्य किया जाता है ?
- (A) बड़े आकार के 3-फेज जनरेटर्स के लिए
- (B) क्रेन के लिए
- (C) इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए
- (D) मशीन टूल्स के लिए
384. सिन्क्रोनस मोटर के स्टेटर में प्रेरित e.m.f का मान ?
- (A) सप्लाई वोल्टेज से अधिक किया जा सकता है
- (B) सप्लाई वोल्टेज से कम होता है
- (C) सप्लाई वोल्टेज से बराबर होता है
- (D) सप्लाई वोल्टेज से अधिक अथवा कम किया जा सकता है
385. सिन्क्रोनस मोटर में सामान्यत ?
- (A) बेलनाकार रोटर होता है
- (B) सेलिऎन्ट पोल रोटर होता है
- (C) उपरोक्त 1 तथा 2 दोनों
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
0 Comments