Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

396. ल्युमन इकाई है ?

  • (A) लैम्प की
  • (B) कैण्डल की
  • (C) प्रदिप्ति पुंज
  • (D) उपर्युक्त सभी

397. रात्रि के समय फ्लोरेसेन्ट ट्यूब स्विच बंद करने के बाद भी रोशनी देती है, जिसका कारण है ?

  • (A) लीकेज होकर उसके फेज मिलना
  • (B) टयूब में सीधे ही फेज का पहुँचना
  • (C) स्विच से फेज नियंत्रित न होना
  • (D) उपयुक्त सभी

398. माला दक्षता निम्न में से किस गुणक पर निर्भर नहीं करती ?

  • (A) एक डिस्क की स्पार्क वोल्टता
  • (B) डिस्क की संख्या सम्पूर्ण
  • (C) स्ट्रिंग पर स्पार्क वोल्टता
  • (D) ट्रांसमिशन लाइन वोल्टता

399. संचरण लाइन के ए.सी. एवं डी.सी. प्रतिरोध समान नहीं होते। इसका कारण है ?

  • (A) चालकों की भिन्न प्रतिरोधकता
  • (B) ओम का नियम
  • (C) त्वचिक प्रभाव
  • (D) उपयुक्त सभी

400. यदि समान पावर कापर कण्डक्टर लाइन तथा एल्यूमिनियम कण्डक्टर लाइन द्वारा ट्रांसमिट की जाये, तब ?

  • (A) एल्यूमिनियम लाइन में चालकों की संख्या अधिक होगी
  • (B) एल्यूमिनियम लाइन का आयतन अधिक होगा
  • (C) एल्यूमिनियम लाइन का भार अधिक होगा
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *