Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
621. स्टार-डेल्टा तथा आॅटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर थ्री फेज इंडक्शन मोटर के साथ प्रयोग किये जाते है, क्योंकि ?
- (A) थ्री फेज इंडक्शन मोटर स्टार्टिंग के समय फुल लोड धारा का 5 से 7 गुना तक धारा लेते हैं
- (B) थ्री फेज इंडक्शन मोटर विपरीत दिशा में न चले
- (C) थ्री फेज इंडक्शन मोटर का स्टार्टिंग बलाघूर्ण अधिक होता है
- (D) वे तुरन्त उच्च गति प्राप्त कर लेते है
622. तीन फेज सबमर्सिबल मोटर का वाइन्डिंग तार आता है ?
- (A) P.V.C. सुपर इनेमल चढा पीतल का
- (B) P.V.C. सुपर इनेमल चढा लोहे का
- (C) P.V.C. सुपर इनेमल चढा ताँबे का
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
623. जिस प्रकार डी.सी. जनरेटर डी.सी. मोटर में समानता है, उसी प्रकार आॅल्टरनेटर की समानता होती है ?
- (A) स्टेपर मोटर से
- (B) स्लिपरिंग मोटर से
- (C) सिन्क्रोनस मोटर से
- (D) स्किवरल केज मोटर से
624. कैपेसिटर स्टार्ट-कैपेसिटर रन प्रेरण मोटर मूलत ?
- (A) दो-कलीय प्रेरण मोटर है
- (B) डी.सी. मोटर है
- (C) ए.सी. मोटर है
- (D) 3-फेज प्रेरण मोटर है
625. 4% स्लिप पर एक थ्री फेज पिंजर मोटर की अधिकतम स्पीड होगी ?
- (A) 1440 r.p.m.
- (B) 1500 r.p.m.
- (C) 2880 r.p.m.
- (D) 3000 r.p.m.
0 Comments