Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

406. अर्द्धचालकों में परमाणु परस्पर बद्ध होते हैं ?

  • (A) धात्विक बंध द्वारा
  • (B) सहसंयोजी बन्ध द्वारा
  • (C) आयनिक बंध द्वारा
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं

407. ट्रांजिस्टर में कलेक्टर प्राय नहीं किया जाता ?

  • (A) शून्य बायस पर रखा जाता है
  • (B) रिवर्स बायस किया जाता है
  • (C) फारवर्ड बायस किया जाता है
  • (D) ग्राउण्ड किया जाता है

408. ट्रांजिस्टर N.P.N. के धारा एम्पलीफिकेशन गुणांक में स्थिर राशि है ?

  • (A) बेस धारा
  • (B) बेस वोल्टेज
  • (C) कलेक्टर वोल्टेज (संग्राहक विभव)
  • (D) एमिटर-बायस वोल्टेज

409. हैमर (हथौडे)को काम में लेते समय क्या सावधानियां रखेंगे ?

  • (A) ढीले हैन्डिल से भी कार्य करेंगे
  • (B) हैन्डिल के आखिरी किनारे को हाथ में पकड़ेंगे
  • (C) हैमर के पास से हैन्डिल को पकड़ेंगे
  • (D) हैमर में ग्रीस लगाकर रखेंगे

410. स्विच, होल्डर, साॅकेट में चालक को कसने हेतु टर्मिनलों के पेंच बनाए जाते हैं ?

  • (A) तांबें द्वारा
  • (B) चाँदी धातु द्वारा
  • (C) एल्युमीनियम धातु द्वारा
  • (D) पीतल मिश्र धातु द्वारा

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *