Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
421. इण्डक्शन मोटर की तुलना में सिनक्रोनस मोटर का लाभ है ?
- (A) इसका टाॅर्क सप्लाई वोल्टेज परिवर्तन होने पर अधिक परिवर्तित नहीं होता
- (B) यह पश्चगामी तथा अग्रगामी पावर फैक्टर्स की रेंज में चल सकती है
- (C) यह स्थिर गति पर चलती है
- (D) उपयुक्त सभी
422. तुल्यकाली मोटर में हेटिंग किस कारण नहीं हो सकती ?
- (A) आवृत्ति में परिवर्तन
- (B) सप्लाई वोल्टेज में परिवर्तन
- (C) भार में निरंतर परिवर्तन
- (D) वायु घर्षण हानियाँ
423. सिंगल फेज मोटर का एक अभिलक्षण है ?
- (A) इसमें केवल एक वाइण्डिंग की आवश्यकता होती है
- (B) यह स्वतः स्टार्ट होती है
- (C) यह स्वतः स्टार्ट नहीं होती है
- (D) यह केवल एक ही दिशा में रोरेटर कर सकती है
424. छत का पंखा कैपेसिटर मोटर होती है ?
- (A) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर
- (B) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
- (C) परमानेन्ट कैपेसिटर मोटर
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
425. स्लिपरिंग मोटर को चलाने के साधन का नाम है ?
- (A) आटॊ ट्रांसफार्मर स्टार्टर
- (B) स्टार-डेल्टा स्टार्टर
- (C) D.O.L स्टार्टर
- (D) रियोस्टॆटिक स्टार्टर
0 Comments