Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

426. एक संधारित्र प्रकार के पंखॆ की मोटर के ध्रुवों की संख्या 8 है और कुण्डलियों की संख्या 16 है (प्रारम्भी तथा कार्यरत वे ठनों मेंबराबर संख्या में कुण्डलियाँ हैं।) इस वाइण्डिंग की किस्म है ?

  • (A) दुहरी परत वाइण्डिंग
  • (B) पूर्ण कुण्डली वाइण्डिंग
  • (C) अर्द्ध कुण्डली वाइण्डिंग
  • (D) एकल परत वाइण्डिंग

427. सोडियम वेपर लैम्प की टयूब में भरा जाता है ?

  • (A) पलोरोसेण्ट पाउडर + निआॅन गैस
  • (B) मर्करी + निआॅन गैस
  • (C) सोडियम पाउडर + निआॅन गैस
  • (D) टंगस्टन + नाइट्रोजन

428. ट्रांसमिशन लाइनों में फैराण्टी प्रभाव का अर्थ है ?

  • (A) पश्चगामी लोड पर रिसोविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
  • (B) अग्रगामी लोड पर रिसीविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
  • (C) शून्य लोड पर रिसीविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं

429. एक मापक यंत्र को लीनियर यंत्र कहा जाता है, जब ?

  • (A) मीटर का आउटपुट, इनपुट के अनुपात में हो
  • (B) मीटर का इनपुट, आउटपुट से काफी अधिक हो
  • (C) मोटर का आउटपुट, इनपुट से काफी कम हो
  • (D) उपयुक्त सभी

430. 3 डिजिट मिली वोल्टता प्रतिरोधक के तार MV पात को मापने हेतु किया जाता है। पाठयांश फ्लैश करने लगता है। मिली वाल्टमीटर पर प्रदर्श की फ्लेशिंग का कारण है ?

  • (A) प्रदर्शन क्षतिग्रस्त
  • (B) माप यंत्र में कोई बैटरी नहीं है
  • (C) माप यंत्र में बैटरी कमजोर है
  • (D) मापित मान का परिसर अधिक है

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *