Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

431. तापन की सूक्ष्मता चयन किए उपकरण के परास पर निर्भर करती है। उपकरण के परास के चयन का ओम नियम क्या है? मापित मान होना चाहिए ?

  • (A) मध्य पैमाने पर
  • (B) मध्य पैमाने के नीचे
  • (C) मध्य पैमाने के ऊपर
  • (D) पूर्ण पैमाने पर

432. कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है ?

  • (A) मुँह-से-मुँह में श्वास देना
  • (B) शैफर विधि
  • (C) सिल्वेस्टर विधि
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

433. ट्रांसडयूसर वह डिवाइस है, जो ?

  • (A) इलेक्ट्रिकल सिग्नलों के मापन में सहायक होती है
  • (B) एक प्रकार की उर्जा को दूसरे प्रकार की उर्जा में कनवर्ट करती है
  • (C) एक प्रकर की पावर को दूसरे प्रकार की पावर में कनवर्ट करती है
  • (D) ट्रांसफार्मर के समान होती है

434. बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट (विद्युत अपघटय) बनाते समय सावधानी रखेंगे ?

  • (A) तेजाब में पानी मिलायेंगे
  • (B) तेजाब व पानी साथ-साथ डालेंगे
  • (C) पानी में बूँद-बूँदकर तेजाब डालेगें
  • (D) उपयुक्त सभी

435. इन्सुलेटेड कोम्बीनेशन प्लायर के लिए सावधानी रखेंगे कि, उसे ?

  • (A) ऊँचे स्थान से नीचे नहीं फेकेंगे
  • (B) समय-समय पर तेल लगायेंगे
  • (C) हथोडे के रूप में प्रयोग नहीं करेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *