Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
436. धनात्मक कक्ष के चारों ओर घूमता है ?
- (A) प्रोटाॅन
- (B) अणु
- (C) न्यूट्रान
- (D) इलेक्टाॅन
437. न्यूट्रान होता है ?
- (A) आवेशरहित
- (B) ऋणात्मक आवेशयुक्त
- (C) धनात्मक आवेशयुक्त
- (D) उपयुक्त सभी
438. टयूब स्टार्टर के अन्दर लगता है ?
- (A) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
- (B) गेंग कैपेसिटर
- (C) माइका कैपेसिटर
- (D) P.F. कैपेसिटर
439. कैपेसिटर सिंगल फेज मोटर में लगाया जाता है ?
- (A) प्रारम्भिक बाइण्डिंग के सीरीज
- (B) प्रारम्भिक बाइण्डिंग के समान्तर
- (C) A और B दोनों
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
440. लैड एसिड बैटरी का कार्यकाल है ?
- (A) एक साल तक
- (B) छः माह का
- (C) दो से पाँच माह तक
- (D) एक व छः माह तक
0 Comments