Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
441. B.O.T.U का तात्पर्य है ?
- (A) ब्यूरो आॅफ ट्रेड यूनिट
- (B) बोर्ड आॅफ तमिलनाडु यूनिवर्सिटी
- (C) बोर्ड आॅफ ट्रेड यूनिट
- (D) बोर्ड आफ टेक्नीकल यूनिवर्सिटी
442. लैड एसिड सैल की धनात्मक (पाॅजिटिव) प्लेट बनी होती है ?
- (A) लैंड खीई
- (B) लैड पर-आक्साइड की
- (C) स्पंजी लैड की
- (D) उपयुक्त सभी
443. मर्करी सैलों में इलेक्ट्रोलाइट बना होता है ?
- (A) जिंक आॅक्साइड
- (B) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा कापर आॅक्साइड
- (C) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा जिंक आॅक्साइड
- (D) उपयुक्त सभी
444. एक लौह चुम्बकीय कोर का चुम्बकन व विचुम्बकन किया जाता है। इसमें हिस्टेरिसिस हानि केवल तब होगी, जब चक्र ?
- (A) प्रत्यावर्ती
- (B) स्पंदित हो
- (C) परिभ्रमण करने वाला हो
- (D) उपयुक्त में से कोई भी होने पर
445. दो लम्बे व समान्तर धारावाही चालकों के मध्य बल व्युत्क्रमानुपाती होता है ?
- (A) धारावाही चालकों के मध्य दूरी के
- (B) दोनो धारावाही चालकों की धाराओं के गुणनफल के
- (C) धारावाही चालक के धारा के
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
0 Comments