Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

456. रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड जिस स्पीड पर घूमता है, उसे कहते हैं ?

  • (A) मोटर की स्लिप
  • (B) रोटर की स्पीड
  • (C) मोटर की सिन्क्रोनस स्पीड
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहिं

457. यदि सिन्क्रोनस मोटर के 3 फेज में से एक शाट सर्किट हो जाये, तब मोटर ?

  • (A) अत्यधिक गरम हो जायेगी
  • (B) स्टार्ट हो जायेगी
  • (C) स्टार्ट नहीं होगी
  • (D) किन्क्रोनिज्म में नहीं होगी

458. पोर्टेबल हैण्ड ड्रिल मशीन के लिए उपयुक्त मोटर है ?

  • (A) विभक्त वाला मोटर
  • (B) डी.सी. शण्ट मोटर
  • (C) यूनिवर्सल मोटर
  • (D) शेडेड ध्रुव मोटर

459. एयर ब्लास्ट में किसके लिए दबी हवा का प्रयोग करते है ?

  • (A) काॅन्टेक्ट बंद करना
  • (B) काॅन्टेक्ट खोलना
  • (C) सर्किट ब्रेकर को ठण्डा करना
  • (D) आॅर्क से सुरक्षा

460. यदि एक थ्री इंडक्शन को 2-फेज सप्लाई पर स्टार्ट किया जाता है, तब ?

  • (A) फ्यूज जल सकते हैं
  • (B) यह jerks के साथ चलेगी
  • (C) इसकी गति कम होगी
  • (D) मोटर जल सकती है

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *