Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

471. इमरशियन हीटर का एलीमेण्ट बनाया जाता है

  • (A) ताँबे के तार का
  • (B) नाइक्रोम तार का
  • (C) यूरेका तार का
  • (D) मैगनिन तार का

472. गीजर की आंतरिक टंकी किसकी बनायी जाती है जिससे कि वह लवण युक्त जल में भी खराब न हो ?

  • (A) टफलोन
  • (B) टिन आलेपित ताँबा
  • (C) एल्यूमीनियम
  • (D) मृदु इस्पात

473. यदि कोई मेज पर पंखा धीरे चलता है और गर्म हो जाता है तो उसमें दोष यह है कि ?

  • (A) रनिंग-वाइण्डिंग का कुछ अंश शार्ट सर्किट है
  • (B) क्षेत्र कुंडलन ओपन-सर्किट है
  • (C) रोटर-कुंडलन ओपन-सर्किट है
  • (D) रेग्यूलेटर शार्ट-सर्किट है

474. डाइलेक्ट्रिक हीटिंग में धारा ?

  • (A) डाइइलेक्ट्रिक में से प्रवाह होती है
  • (B) डाइइलेक्ट्रिक माध्यम तथा धात्वीय चालक के मध्य आयनिक डिसचार्ज में से प्रवाहित होती है
  • (C) धात्वीय चालक में प्रवाहित होती है
  • (D) वायु में से प्रवाह होती है

475. जीनर डायोड सामान्यतः प्रयोग में आते हैं ?

  • (A) आटो ट्रांसफार्मर में
  • (B) एम्प्लीफिकेशन परिपथ में
  • (C) वोल्टेज स्टॆपलाइजर में
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *