Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

486. माइका की परावैद्युत सामर्थ्य होती है ?

  • (A) (20-60) KV/MM
  • (B) (15-20) KV/MM
  • (C) (2-6) KV/MM
  • (D) (12-17) KV/MM

487. बैटरी को चार्ज करते हैं ?

  • (A) मैटल-रेक्टीफायर द्वारा
  • (B) मोटर-जनरेटर सैट द्वारा
  • (C) बैटरी चार्जर द्वारा
  • (D) उपयुक्त सभी

488. यदि बदलते हुए चुम्बकीय क्षेत्र में चालक को रखा जाए तो चालक में विद्युत वाहब बल उत्पन्न हो जाता है, नियम कहलाता है ?

  • (A) हेलिक्स का नियम
  • (B) फैराडे का द्वितीय नियम
  • (C) फैराडे का प्रथम नियम
  • (D) फ्लेमिंह का नियम

489. बायें हाथ के नियम द्वारा ज्ञात करते हैं ?

  • (A) विद्युत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (B) स्वप्रेरण,अन्योन्य प्रेरण तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (C) धारा, उत्पन्न चुम्बकत्व वाहक बल तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (D) धारा चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा

490. जब एक 3-फेज सिन्क्रोनस मोटर का स्विच आन किया जाता है, तब एक घूर्णी चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। इस क्षेत्र का फ्लक्स ?

  • (A) पावर फैक्टर के साथ परिवर्तित होता है
  • (B) लोड के साथ परिवर्तन होता है
  • (C) सभी भारों पर नियत होता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *