Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
491. यदि 220V, d.c. मोटर 50Hz, ac सप्लाई पर आपरेटर की जाती है ?
- (A) इसका पावर फैक्टर कम होगा
- (B) इसकी दक्षता कम होगी
- (C) मोटर में स्पार्किंग होगी
- (D) उपयुक्त सभी
492. एक यूनिवर्सल मोटर के स्पीड/लोड अभिलक्षण किस मोटर के समान होता है ?
- (A) a.c. मोटर
- (B) d.c. शंट मोटर
- (C) d.c. श्रेणी मोटर
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
493. यदि हल्के लोड पर चलते हुए एक थ्री फेज इंडक्षन मोटर के तीन फेज में से एक असंयोजित कर दिया जाये तब मोटर ?
- (A) कम स्पीड पर चलेगी
- (B) उसी स्पीड पर चलती रहेगी
- (C) चलना बन्द कर देगी
- (D) उच्च स्पीड पर चलेगी
494. स्लिपरिंग थ्री फेज इंडक्शन मोटर की स्पीड किसके द्वारा कंट्रोल की जा सकती है ?
- (A) रोटर वाइण्डिंग का प्रतिरोध बदलकर
- (B) ध्रुवों की संख्या बदलकर
- (C) सप्लाई फ्रीक्वैन्सी बदलकर
- (D) उपयुक्त सभी
495. अर्थ का प्रतिरोध कम किया जा सकता है ?
- (A) दो अर्थ प्लेटों का प्रयोग करके
- (B) प्लेट की गहराई बढाकर
- (C) पानी डालकर
- (D) उपयुक्त सभी
0 Comments