Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

501. श्रेणी RLC परिपथ में अनुनाद पर धारा मान प्रभावित होता है ?

  • (A) C के मान से
  • (B) L के मान से
  • (C) R के मान से
  • (D) R,L तथा C के मान से

502. एक RC श्रेणी परिपथ में प्रतिरोध (R) का मान बढाने पर, फेज कोण ?

  • (A) परिवर्तित नही होता
  • (B) घटता है
  • (C) बढता है
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं

503. दो वाट मीटर विधि में दोनों वाट मीटर के पाठयांक समान होंगे, जब ?

  • (A) एक कला में भार शून्य हो
  • (B) शक्ति गुणक इकाई हो
  • (C) शक्ति गुणक 0.5 हो
  • (D) शक्ति गुणक शून्य हो

504. ट्रांसफार्मर का कार्य है ?

  • (A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
  • (B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
  • (C) विद्युत उर्जा को बढाना
  • (D) विद्युत उर्जा का समान, अधिक अथवा कम वोल्ट्ता पर रूपान्तरण

505. आॅल्टरनेटर में वोल्टपात का कारण है ?

  • (A) आर्मेचर प्रतिरोध एवं क्षरण प्रतिघात
  • (B) केवल आर्मेचर प्रतिरोध
  • (C) आर्मेचर, प्रतिक्रिया, आर्मेचर प्रतिरोध एवं क्षरण प्रतिघात
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *