Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

506. भिन्नात्मक पिच वाइण्डिंग प्रयुक्त करने का उद्देश्य है ?

  • (A) प्रेरित e.m.f. में हार्मोनिक्स कम करना है
  • (B) मशीन का साइज छोटा करना है
  • (C) वाइण्डिंग में काॅपर की मात्रा कम करना है
  • (D) मशीन का मूल्य कम करना है

507. एक दो स्पीड वाली मोटर की स्पीड किस प्रकार कम की जा सकती है ?

  • (A) स्टेटर के चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता बढाकर
  • (B) कैपेसिटेन्स का मान घटाकर
  • (C) कैपेसिटेन्स का मान बढाकर
  • (D) स्टेटर के चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता घटाकर

508. विद्युत प्रचालित खिलौनों में प्रयुक्त मोटर होती है ?

  • (A) कैपेसिटर मोटर
  • (B) शेडेड ध्रुव मोटर
  • (C) यूनिवर्सल मोटर
  • (D) विभक्त कला मोटर

509. सिंगल फेज मोटरों में कैपेसिटर कार्य करता है ?

  • (A) मोटर को ओवरलोड करने का
  • (B) मोटर की दक्षता घटाने का
  • (C) दोनों वाइण्डिंग में फेज डिफ्रेन्स बनाने का
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

510. नियोन प्रतीकों में हीलियम का प्रयोग किस रंग का प्रकाश प्राप्त करने के लिए किया जाता है ?

  • (A) नीला
  • (B) हरा
  • (C) लाल
  • (D) पीला

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *