Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

511. निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए डी.सी. सप्लाई आवश्यक है ?

  • (A) प्रकाश व्यवस्था
  • (B) खिंचवा कार्य में प्रयुक्त मोटर
  • (C) मशीन शाॅप मोटर
  • (D) वैद्युतिक घरेलु उपकरण

512. CRO की डिफ्लैक्शन सैन्सिटिविटी का मात्रक है?

  • (A) mm/m volt
  • (B) mm/volt
  • (C) meter/volt
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

513. एम्पियर मीटर, वाटमीटर, वोल्टमीटर यंत्र है ?

  • (A) इण्टीग्रेटिंग टाइप
  • (B) रिकार्डींग टाइप
  • (C) इण्डीकेटिंग टाइप
  • (D) उपयुक्त सभी

514. एमीटर के आन्तरिक प्रतिरोध कृकृकृ के लिए बहुत कम होना चाहिए ?

  • (A) मीटर पर अधिकतम उच्च वोल्टॆज ड्राप
  • (B) उच्च यथार्थता
  • (C) उच्च सैन्सिटिविटी
  • (D) परिपथ में धारा पर न्यूनतम प्रभाव

515. उन इन्स्ट्रूमैण्टस में जिनमें चुम्बकीय क्षेत्र दुर्लभ होता है, किस प्रकार की डैम्पिंग प्रयुक्त की जाती है ?

  • (A) भॅंवर धारा डैम्पिंग
  • (B) द्रव घर्षण डैम्पिंग
  • (C) वायु घर्षण डैम्पिंग
  • (D) उपयुक्त में से कॊई नहीं

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *