Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

516. यदि एक एकल-फेज, 230 वोल्ट, 48 इंच छत के पंखे को 120 वोल्ट पर प्रचलित किया जाए तो ?

  • (A) वह सामान्य गति पर चलेगा परन्तु बहुत गर्म हो जाएगा
  • (B) वह धीमा चलेगा
  • (C) वह चलेगा ही नहीं
  • (D) वह सामान्य गति पर चलेगा

517. वोल्टेज स्पेपलाइजर में ट्रांसफाॅर्मर प्रयोग में आता है ?

  • (A) आॅटो ट्रांसफाॅर्मर
  • (B) करण्ट ट्रांसफाॅर्मर
  • (C) पोटेशियम ट्रांसफाॅर्मर
  • (D) उपयुक्त सभी

518. थर्मोस्टेट स्विच में लगी रहती है ?

  • (A) ताँबे की पत्तियाँ
  • (B) साधारण दो पत्तियाँ
  • (C) बाइमेटेलिक स्ट्रिप
  • (D) उपयुक्त सभी

519. कुचालक एवं प्लास्टिक पदार्थों को गर्म करने की उपयुक्त विधि है ?

  • (A) तेल प्रज्वलित विधि द्वारा
  • (B) प्रतिरोध विधि
  • (C) परावैद्युत ऊष्मीय विधि
  • (D) कोयले की भट्टी द्वारा

520. भट्टी के ताप के आटोमैटिक कण्ट्रोल के लिए आवश्यक है ?

  • (A) परिवर्ती प्रतिरोध के हीटिंघ एलीमैन्ट
  • (B) थर्मोस्टेट
  • (C) आटो ट्रांसफार्मर
  • (D) थर्मोकपल

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *