Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
526. एक शुद्ध ए. सी. परिपथ में पावर खपत ?
- (A) रजिष्टिव परिपथ के बराबर होगी
- (B) शून्य होगी
- (C) कम होगी
- (D) अधिकतम होगी
527. एक डी. सी. जनरेटर में परिभ्रमण पर वोल्टता उत्पन्न नहीं होती। निम्नलिखित में से कौन सा कारण उत्तरदायी नहीं है ?
- (A) क्षेत्र कनेक्शन का विपरीत होना
- (B) निम्न गति
- (C) अवशेष चुम्बकत्व समाप्त होना
- (D) बुशों के ढीले सम्पर्क
528. वेन्ट प्लग में छिद्र बनाया जाता है, बैटरी के कवर में ?
- (A) बैटरी की सुरक्षा व गैस बाहर निकलने हेतु
- (B) सुन्दरता के लिए
- (C) गैस बाहर निकलने हेतु
- (D) उपयुक्त सभी
529. फ्यूल सैलों का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?
- (A) टरबाइन चलाने में
- (B) परमाणु रिएक्टर में
- (C) जैमिनी स्पेस क्राफ्ट में
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
530. वायरिंग छत से दीवार पर किस दूरी पर लगायी जाती है ?
- (A) 1 मीटर
- (B) 1/2 मीटर
- (C) 45 सेमी.
- (D) मीटर 2
0 Comments