Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

536. गैस से भरे एक टंगस्टन फिलामैंट लैम्प को चलाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा तापमान सही है ?

  • (A) 1200॰C
  • (B) 1035॰C
  • (C) 2300॰C
  • (D) 1500॰C

537. फ्यूज को सदैव संयोजित करना चाहिए ?

  • (A) उदासीन चालक के समानान्तर क्रम में
  • (B) उदासीन चालक के श्रेणीक्रम में
  • (C) जीवित तार के समानान्तर क्रम में
  • (D) जीवित तार के श्रेणीक्रम में

538. अन्तर्राष्ट्रीय ओम को निम्न के प्रतिरोध के रूप में परिभाषित किया जाता है ?

  • (A) धात्विक तार की इकाई लम्बाई
  • (B) पारे के स्तम्भ
  • (C) ताँबे के घन
  • (D) कार्बन के घन

539. इस प्रकार के सर्किट ब्रेकर में कोई भी पुनः मरम्मत करने योग्य भाग नहीं होता ?

  • (A) एयर सर्किट ब्रेकर
  • (B) आयल सर्किट ब्रेकर
  • (C) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
  • (D) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर

540. चाँदी के तार का प्रतिरोध बढता है ?

  • (A) त्रिज्या दुगुनी होने पर
  • (B) लम्बाई बढने पर
  • (C) लम्बाई घटने पर
  • (D) व्यास अधिक होने पर

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *