Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

546. उच्च वोल्टता वाली डी.सी. मोटर में प्रयुक्त खाँचों की किस्म होगी ?

  • (A) खुले प्रकार की टेपर्ड
  • (B) अर्द्ध-बंद प्रकार की
  • (C) बन्द प्रकार की
  • (D) खुले प्रकार की ड्वटॆल युक्त

547. लाइट हाउस, सर्च लाइट, सिनेमाघर प्रोजेक्टरों में लैम्प काम आता है ?

  • (A) टंगस्टन फिलामेन्ट
  • (B) HPMV लैम्प
  • (C) आर्क लैम्प
  • (D) निआन लैम्प

548. कुण्डलित तन्तु का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) निम्न शक्ति लैम्प में
  • (B) गैस पूरित लैम्प में
  • (C) उच्च शक्ति लैम्प में
  • (D) सफेद रंग के बल्बों में

549. मर्करी आर्क दिष्टकारी में नीली चमक ?

  • (A) आयनीकरण के कारण होती है
  • (B) इलेक्ट्राॅन धारा के कारण होती है
  • (C) उच्च तापक्रम के कारण होती है
  • (D) उपयुक्त सभी

550. टैबल फैन में स्टेटर तथा रोटर के मध्य असमान वायु अन्तराल होता है, इसमें हानि है ?

  • (A) मोटर का जल जाना
  • (B) मेग्नेटिंग हैनिंग
  • (C) कम स्पीड
  • (D) स्पीड घटती-बढती

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *