Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

551. एक ग्राम पानी के ताप को 1॰C से वृद्धि करने के लिए वांछित ऊष्मा की मात्रा होती है ?

  • (A) एक कैलोरी
  • (B) एक जूल
  • (C) 5 कैलोरी
  • (D) उपयुक्त सभी

552. ट्रांजिस्टर ?

  • (A) उच्च धारा युक्ति है
  • (B) निम्न धारा एवं निम्न वोल्टेज युक्ति है
  • (C) एक उच्च वोल्टेज युक्ति है
  • (D) निम्न धारा युक्ति है

553. NPN व PNP होते हैं ?

  • (A) ट्रांजिस्टर
  • (B) वाल्ब
  • (C) प्रतिरोध
  • (D) कैपेसिटर

554. बिना फ्रीक्वेन्सी बदले वोल्टेज व करंट को कम-अधिक करने वाले (बिना पावर को बदले) यंत्र को कहते हैं ?

  • (A) डी.सी. मोटर
  • (B) जनरेटर
  • (C) ए.सी. मोटर
  • (D) ट्रांसफार्मर

555. डी.सी. शंट मोटर्के भार बढाने पर गति ?

  • (A) लगभग अप्रभावित रहती है
  • (B) बहुत अधिक हो जाती है
  • (C) बहुत कम हो जाती है
  • (D) मोटर रूक जाती है

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *