Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

561. किटकैट फ्यूज ओवर हैडलाइन इन्सुलेटर बनाए जाते हैं ?

  • (A) एस्बस्टेस
  • (B) माइकानाइट
  • (C) ग्लास
  • (D) पार्सलीन

562. किसी चार्ज कैपेसिटर के दोनोंसिरों को शार्ट्कर दिया जाए तो ?

  • (A) वोल्टेज उत्पन्न होगा
  • (B) स्पार्किंग होगी
  • (C) कुछ नहीं होगा
  • (D) टार्क होगा

563. एम्पियर-घंटा किस राशि का मात्रक है ?

  • (A) शक्ति
  • (B) विद्युत की मात्रा
  • (C) धारा की प्रबलता
  • (D) ऊर्जा

564. बैटरी की चार्जिंग अवस्था को चैक करते है ?

  • (A) माइक्रोमीटर से
  • (B) फेज टेस्टर से
  • (C) हाई रेट सैल डिस्चार्ज टेस्टर से
  • (D) हाइग्रोमीटर से

565. लैड एसिड बैटरी के पूर्णतः आवेशन के पश्चात धनात्मक तथा ऋणात्मक प्लेट पर सक्रिय पदार्थ होते है ?

  • (A) लैड सल्फेट तथा लैड पराक्साइड
  • (B) लैड सल्फेट तथा लैड
  • (C) शुद्ध लैड तथा लैड आक्साइड
  • (D) लैड पराक्साइड तथा शुद्ध लैड

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *