Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
566. पदार्थ अपने आयनों में विभक्त हो जाते हैं, इसे कहते हैं ?
- (A) प्रतिस्थापन
- (B) पोलेराइजेशन
- (C) आयनीकरण
- (D) इलेक्ट्रोलाइसिस
567. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का स्थाई सूचक नही बना सकते है ?
- (A) स्टेनलैस स्टील
- (B) नर्म लोहा
- (C) कठोर इस्पात
- (D) निकिल को वाल्ट मिश्र धातु
568. जो ट्रांसफार्मर कम वोल्टेज को अधिक वोल्टेज कर देते हैं, कहलाते हैं ?
- (A) स्टेप अप
- (B) स्टेप डाउन
- (C) दोनों A व B
- (D) इनमें से कोई नहीं
569. रोटेटिंग मशीनों में प्रेरित e.m.f. ?
- (A) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90॰ lag करता है
- (B) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90 lead करता है
- (C) वर्किंग फ्लक्स ϕ की कला में होता है
- (D) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 180॰ lag करता है
570. आल्टरनेटर में Damper Winding के प्रयोग से ?
- (A) मशीन अधिक संतुलित हो जाती है
- (B) भॅंवर धारा की हाँनिया कम हो जाती है
- (C) हटिंग समाप्त हो जाती है
- (D) आर्मेचर प्रतिक्रिया कम हो जाती है
0 Comments