Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

576. वेब वाइन्डिंग में परिणामी पिच होना चाहिए लगभग ?

  • (A) पृष्ठ पिच तथा अग्र पिच के योग के बराबर
  • (B) अग्र पिच का दुगुना
  • (C) पृष्ठ पिच का दुगुना
  • (D) पृष्ठ पिच तथा अग्र पिच के अन्तर के बराबर

577. जब प्रदीप्ति लैम्प के प्रत्येक सिरे पर कालापन है, तो सम्भवतः इसका अर्थ है कि ?

  • (A) लैम्प असाधारण रूप से प्रारम्भ हुआ है-
  • (B) स्टार्टर अनुचित रूप से कार्य कर रहा है
  • (C) गैस जो भरी गयी है, उसका दाब अपर्याप्त है
  • (D) लैम्प नया है

578. धारा में रिपल बढने से ?

  • (A) धारा का ए.सी. घटक कम होता है
  • (B) दिश्टधारा की Quality कम होती है
  • (C) दिश्टधारा की Quality बढती है
  • (D) धारा का ए.सी. घटक बढता है

579. रोटरी कन्वर्टर प्रारम्भ किया जा सकता है ?

  • (A) ए.सी. अथवा डी.सी. साइड से
  • (B) केवल डी.सी. साइड से
  • (C) केवल ए.सी. साइड से
  • (D) उपयुक्त सभी

580. सब स्टॆशनों पर प्रयुक्त किये जाते हैं ?

  • (A) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
  • (B) एयर सर्किट ब्रेकर
  • (C) आॅयल सर्किट ब्रेकर
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *