Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

586. रोटरी कन्वर्टर का प्रयोग करते हैं ?

  • (A) डी. सी. को ए. सी. में
  • (B) ए. सी. को डी. सी. में बदलने में
  • (C) उपर्युक्त दोनों सही
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

587. तीन फेज मोटर में वाइण्डिंग की जाती है ?

  • (A) चेन वाइण्डिंग
  • (B) कान्सेंट्रिक वाइण्डिंग
  • (C) बाॅस्केट वाइण्डिंग
  • (D) उपर्युक्त सभी

588. सामान्य रुप से किस मोटर में गति 3000r.p.m. से अधिक प्राप्त हो सकती है ?

  • (A) तुल्यकाली मोटर
  • (B) यूनिवर्सल मोटर
  • (C) प्रेरण मोटर
  • (D) डी.सी. शण्ट मोटर

589. सिरीज मोटर की फील्ड वाइण्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर से ?

  • (A) अधिक होता है
  • (B) कम होता है
  • (C) समान रहता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

590. कण्डय़ूट वायरिंग में पाइप में चूड़ी डालने हेतु ?

  • (A) कण्डयूट डाइ काम आती है
  • (B) पाइप रिंच काम आती है
  • (C) पाइप वाइस काम आती है
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *