Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

56. तुल्यकाली मोटर का रोटर किस प्रकार का होता है ?

  • (A) समुन्नत ध्रुव प्रारूपी
  • (B) बेलनाकार प्रारूपी
  • (C) पिंजरा प्रारूपी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

57. प्रतिष्ठमंता संगत है ?

  • (A) चालकता के
  • (B) चुम्बकशीलता के
  • (C) प्रतिरोधकता के
  • (D) उपर्युक्त में किसी के नहीं

58. आर्मेचर लेमिनेशन परस्पर ?

  • (A) कुछ दूरी पर रखे जाते हैं।
  • (B) परस्पर वेल्ड कर दिए जाते हैं।
  • (C) विद्युतीय रूप से स्पर्श करते हैं।
  • (D) विसंवाहित होते हैं।

59. लोड बढ़ाने पर dc शंट मोटर की स्पीड ?

  • (A) कुछ बढ़ती है
  • (B) कुछ घटती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

60. एक जले हुए प्रतिरोध को ओम मीटर द्वारा चैक करने पर प्राप्त पाठ्यांक का मान होगा ?

  • (A) प्रतिरोध का दोगुना
  • (B) प्रतिरोध का आधा
  • (C) शून्य
  • (D) अनंत

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *