Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

591. एम्पियर के नियम से ज्ञात करने है ?

  • (A) सोलेमायड में ध्रुव की दिशा
  • (B) ओवर हैड लाइनों में धारा की दिशा
  • (C) जनरेटर में उत्पन्न e.m.f. की दिशा
  • (D) डी.सी. मोटर में चालक के घूमने की दिशा

592. एक जनरेटर की शून्य लोड वोल्टॆज 230V तथा रेटेड लोड वोल्टॆज 200V है। वोल्टेज रेगुलेशन होगा ?

  • (A) 10 प्रतिशत
  • (B) 5 प्रतिशत
  • (C) 15 प्रतिशत
  • (D) 20 प्रतिशत

593. 50Hz की तुलना में 400Hz पर वोल्टॆज ड्राप को कम करने के लिए कदम उठाना पड़ेगा ?

  • (A) प्रत्येक फेज में मल्टी कन्डक्टर प्रयोग करेंगे
  • (B) केबलों के ऊपर गैर-मैटेलिक धातु की जैकिट लगाऍंगे
  • (C) विभिन्न फेजों को कन्डक्टरों के पास रखेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

594. आॅल्टरनेटर का रोटर एक स्थान पर आॅसीलेट नहीं हो, इसके लिए की जाती है ?

  • (A) कम्युटेशन वाइन्डिंग
  • (B) इन्टरपोल वाइन्डिंग
  • (C) डैम्पिंग वाइन्डिंग
  • (D) फील्ड वाइन्डिंग

595. शून्य भार पर प्रचालित आॅल्टरनेटर के प्रथम चालक को दी गई शक्ति द्वारा ?

  • (A) शून्य भार पर होने वाली समस्त हानियों की पूर्ति होती है
  • (B) लौह हानियों की पूर्ति होती है
  • (C) ताम्र हानियों की पूर्ति होती है
  • (D) आर्मेचर प्रतिक्रिया के कारण वोल्टता में कमी की पूर्ति होती है

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *