Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
596. सिलिंग फैन की साइज मापते हैं ?
- (A) मोटर के केन्द्र की दूरी का दुगुना करके
- (B) ब्लेड के छोर से ब्लेड की लम्बाई को दुगुना करके
- (C) ब्लेड की लम्बाई से
- (D) ब्लेड की लम्बाई का तीन गुना करके
597. रनिंग वाइण्डिंग व स्टार्टिंग वाइण्डिंग अधिकतर की जाती है ?
- (A) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर में
- (B) कैपेसिटर परमानेण्ट मोटर में
- (C) स्लिट फेज मोटर में
- (D) उपयुक्त सभी
598. संचरण लाइन में झोल आने का कारण क्या है ?
- (A) दो खम्भों के मध्य की दूरी (I)
- (B) चालक में तनाव (T)
- (C) चालक की प्रति यूनिट लम्बाई का भार (W)
- (D) उपयुक्त सभी
599. डी.सी. जनरेटर की पुली 1.5 मिनट में 2100 चक्कर पूर्ण करती है, कुल R.P.M होंगे ?
- (A) 1400
- (B) 1500
- (C) 2100
- (D) 3200
600. सैलों को सीरीज को जोड़ा जाता है ?
- (A) करेन्ट क्षमता बढाने हेतु
- (B) आउटपुट वोल्टेज बढाने हेतु
- (C) आन्तरिक प्रतिरोध बढाने हेतु
- (D) आउटपुट वोल्टेज घटाने हेतु
0 Comments