CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान

 

 

71. अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है ?

  • (A) जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों
  • (B) उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते
  • (C) उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं
  • (D) ये सभी

72. एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ?

  • (A) संसार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना
  • (B) संचार माध्यमों का चयन
  • (C) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

73. कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ?

  • (A) वायु प्रदूषण पर नियंत्रण
  • (B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

74. कक्षा के शोरगुल को नियंत्रित रखने के लिए सम्प्रेषण की कौन-सी पद्धति सबसे अच्छी है ?

  • (A) शांत होकर एक-एक बच्चे पर नजर डालना
  • (B) बात मत करो बार-बार कहना
  • (C) शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना
  • (D) विद्यार्थियों की आवाज से भी ऊँची आवाज में बोलना

75. शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचाधारा का प्रवर्तक कौन था ?

  • (A) किलपैट्रिक
  • (B) पेस्टालॉजी
  • (C) विलियम जेम्स
  • (D) जॉन डीवी

76. प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?

  • (A) प्रोजेक्ट विधि
  • (B) व्यावसायिक शिक्षा
  • (C) शिक्षा की खेल विधि
  • (D) बेसिक शिक्षा

77. अभ्यास से ?

  • (A) ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है
  • (B) याद होता है
  • (C) ज्ञान प्राप्त होता है
  • (D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है

78. कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ?

  • (A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें
  • (B) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े
  • (C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके
  • (D) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके

79. शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?

  • (A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
  • (B) क्रियाशीलता पर जोर
  • (C) खेल की शिक्षा
  • (D) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन

80. खेल माध्यम से शिक्षा क्या है ?

  • (A) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
  • (B) अमनोवैज्ञानिक है
  • (C) मनोवैज्ञानिक है
  • (D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है

    Categories: CTET/TET GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *